असली नाम क्या है। Guru Randhawa का तथा अपने कैरियर की शुरुआत कहां से की थी।

Guru-randhawa-birthday-special-know-unknown-facts-about-his
1. Guru randhawa real name 
2. Guru randhawa fast song
3. Guru randhawa career

Guru randhawa real na 

अपने सुनहरे आवाज के दम पर लाखों दिलों पर राज करने वाले गुरु रंधावा का आज जन्मदिन है। वह हमेशा अपने नए गाना से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाते रहे हैं। लेकिन इस मशहूर सिंगर का असली नाम इस दुनिया में बहुत कम ही लोग जानते हैं। गुरु रंधावा का नाम गुरशरणजोत सिंह रंधावा है गुरु रंधावा जी के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी बातों पर चर्चा करते हैं।

Guru-randhawa-birthday
Image by - guru randhawa social media

गुरु रंधावा की शुरुआत पार्टियों में गाना गाकर हुई थी


पंजाब के गुरदासपुर जिले में गुरु रंधवा का जन्म हुआ था। गुरु रंधावा ने कई इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने पार्टियों में स्टेज पर गाने से कभी इंकार नहीं किया। पर पंजाब में सफलता न मिलने के कारण वह दिल्ली आ गए और दिल्ली में उन्होंने अपने mba की पढ़ाई के साथ-साथ अपनी गायकी को भी उड़ान दी।

गुरु रंधावा का पहला गाना (Guru randhawa fast song)


गुरु रंधावा का पहला गाना 2012 में रिलीज हुआ था जिसका टाइटल सेम गर्ल था। पर इस गाने ने गुरु रंधावा को निराश कर दिया। क्योंकि यह गाना लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया था।

उनका यह गाना हिट नहीं हो पाया लेकिन गुरु रंधावा ने हिम्मत नहीं हारी अपने काम में फिर से जुट गए।

गुरु रंधवा का दूसरा गाना

पहला गाना हिट ना होने पर रंधवा ने दूसरा गाना छड़ गई, को रिलीज किया। पर दूसरे गाने पर भी गुरु रंधवा को वह पहचान नहीं मिली जो उन्हें चाहिए थी।

इसके बाद गुरु रंधावा ने गाना छोड़ कर 2013 में एलबम रिलीज करने का बड़ा फैसला लिया। गुरु रंधवा की पहली एल्बम का नाम 'पैग वन'  था।

इस एल्बम को बनाने में जो खर्चा हुआ था उसमें रंधावा जी के भाई ने काफी मदद की थी। लेकिन यह भी काफी हद तक सफल नहीं हो सका।

रैपर ने शुरुआत की गुरु रंधवा का कैरियर (Guru randhawa career)


गुरु रंधवा के 2 साल की कड़ी मेहनत के बाद उनके जीवन में एक रैपर आया। रैपर बोहेमिया ने उनके टैलेंट को देखा और अपने साथ गाने का एक मौका दिया।

इसके बाद गुरु रंधवा ने रैपर बोहेमिया के साथ मिलकर 2015 में पटोले गाने को रिलीज किया। यह गाना देखते ही देखते पूरे देश में छा गया यह गाना इतना हिट हुआ की रंधावा की जिंदगी और कैरियर दोनों ही बदल गए। गुरु रंधवा ने इसके बाद बॉलीवुड में बहुत से गाने गाय।

गुरु रंधावा की कुछ खास बातें

क्या आप जानते हैं कि तू लगदी लाहौर दिया सॉन्ग गुरु रंधावा ने किस बात को लेकर बनाया था । जी हां गुरु रंधवा के दोस्त हैं जिन्होंने गुरु रंधावा से बोला कि एक लड़की है जो लाहौर की है और वह पंजाब में रहती है। वह आपके साथ गाने में आना चाहती हैं।

इसी बात को लेकर गुरु रंधावा ने तू लगदी लाहौर दे सॉन्ग को बनाया था। और यह सॉन्ग उनका सुपरहिट हो गया था। वैसे तो उनका हर गाना सुपरहिट ही हो जाता है। 

क्योंकि उनका हर गाना एक अलग लेवल का ही होता है। उनके गाने में हर बार कुछ न कुछ नया दिखाई देता है और अलग तरीके से वह अपने हर गाने को प्रजेंट करते हैं। इसी वजह से उनकी लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।

वह अपनी इस कामयाबी के लिए बहुत ज्यादा स्ट्रगल किए हुए हैं। वह कहते हैं कि अगर वह इस लेवल तक नहीं आते तब भी वह अपने सिंगिंग को नहीं छोड़ते भले ही उन्हें पार्टियों या शादियों में क्यों ना जाना पड़ता इसे या पता लगता है कि वह अपने प्रोफेशन को लेकर काफी हद तक एक्टिव थे।

उनके जीवन में चाहे जितनी भी कठिनाइयां आई हो पर उन्होंने कभी भी इन कठिनाइयों को देखकर अपने सिंगर बनने का सपना नहीं छोड़ा। वह रास्ते में आने वाली सारी कठिनाइयों से लड़कर आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं।

अगर वह कठिनाइयों को देख कर अपने सिंगर बनने का सपना छोड़ देते तो शायद आज उन्हें कोई नहीं पहचानता यह पहचान ही थी जो उन्हें चाहिए थी।

कनाडा स्टेज पर क्या हुआ

एक बार जब गुरु रंधावा कनाडा मैं स्टेज शो कर रहे थे। तब वहीं पर एक उनका फैन था जो उनके साथ सेल्फी लेना चाहता था। शुरू से अंत तक जब उसे सेल्फी लेने का चांस नहीं मिला तो उसने गुस्से में आकर गुरु रंधावा को किसी ठोस चीज उनकी तरफ फेंका जिससे उनके सर पर चोट आ गई।

और उन्हें उस चोट के कारण टांके भी चलाने पड़े। इसी को देखते हुए गुरु रंधावा कनाडा में स्टेज शो करने नहीं जाते हैं। कनाडा में ऐसा माहौल देखकर गुरु रंधावा कैनेडा में अब स्टेज शो नहीं करते हैं लेकिन कनाडा में दिए उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा मात्रा में है।

गुरु रंधावा की लाइफ स्टाइल

वैसे तो गुरु रंधवा हर एक गाने में एक लग्जरी लाइफ दिखाने की कोशिश करते हैं। लेकिन गाने में जितने ही वह लग्जरी लाइफ दिखाते हैं असल जिंदगी में उतने ही नॉर्मल लाइफ जीते हैं। 

उन्हें गांव में रहना पसंद है वाह घर का नार्मल खाना खाते हैं। और अपनी लाइफ को नारनौल तरीके से जीते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ