Shivam dubey 01 कौन है Shivam dubey के बारे में पूरी जानकारी ।
शिवम दुबे की आदत Habit of Shivam Dubey01
शिवम दुबे की फैमिली Shivam Dubey'01 family
शिवम दुबे की एजुकेशन Education of Shivam Dubey01
शिवम दुबे की आदत Habit of Shivam Dubey01
शिवम दुबे की फैमिली Shivam Dubey'01 family
शिवम दुबे की एजुकेशन Education of Shivam Dubey01
Image. 01shivam_dubey Instagram |
शिवम दुबे एक खुशमिजाज लड़का है। Shivam dubey के साथ जो भी बात करता है। वह उसका दीवाना हो जाता है। उसकी इच्छा है कि वह लोगों के दिलों राज करें। वह उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक छोटे से गांव सिलाहता में रहता है।
सिलाहाता मैं उसके पिता छोटे किसान है। पर उसके पिता उसे किसी भी तरह कि कमी महसूस नहीं होने देते है।
शिवम दुबे की फैमिली Shivam Dubey'01 family
शिवम दुबे की फैमिली के बारे में बात करें तो पिताजी का नाम श्री सुशील दुबे और माता जी का नाम श्रीमती सरिता देवी है।उनके छोटे भाई का नाम अतुल दुबे है।
शिवम दुबे की एजुकेशन Education of Shivam Dubey01
शिवम दुबे की एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने किसान इंटर कॉलेज नदी राजगढ़ मिर्जापुर से 2018 में 12th की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।फिर 2019 में उन्होंने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ मैं ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन लिया।
शिवम दुबे का प्रोफेशन Profession of Shivam Dubey01
अगर बात करें शिवम दुबे की प्रोफेशन की तो वह एक एक्टर बनना चाहते हैं। जिसके लिए वह काफी मेहनत कर रहे हैं। वह एक्टर बनने के लिए एक्टिंग सीख रहे हैं और साथ में डांस की भी प्रेक्टिस कर रहे हैं। इसके साथ साथ ऑडिशन की तैयारी भी कर रहे हैं।शिवम दुबे की उम्र लंबाई वजन Shivam Dubey's age, hight, weight
शिवम दुबे की फिटनेस की बात करें तो उनकी उम्र 17 साल तथा उनकी लंबाई 5.7 इंच है। और उनका वजन 58 किलो का है। उनका चेहरा काफी खूबसूरत है। वह एक्सरसाइज करके अपनी बॉडी को काफी फिट रखते हैं।उनकी शरीर की कटिंग काफी लाजवाब है। तथा उनके सिक्स पैक काफी अच्छे से दिखाई देते हैं। उनके हेयर स्टाइल भी उनके चेहरे पर काफी सूट करती है । शरीर फिट होने की वजह से वह काफी स्मार्ट दिखाई देते हैं।
शिवम दुबे की आदत Habit of Shivam Dubey01
शिवम दुबे की आदतों की बात करें तो उन्हें क्रिकेट खेलना डांस करना तथा एक्सरसाइज करना बहुत पसंद है। जिसे वह रोज रोज करते हैं। जीवन की आदत बन चुकी है।शिवम दुबे को एक्सरसाइज करना बहुत पसंद है। वह जब भी खाली रहते हैं एक्सरसाइज करते हैं। अलग-अलग एक्सरसाइज करना उनकी हॉबी है यह करके वह अपने आप को रिलैक्स रखते हैं। अपने आप को एक सफल एक्टर के रूप में दिखाना चाहते हैं।
#shivam-dubey01-biography
शिवम दुबे की मोटिवेशनल बात
शिवम दुबे का कहना है कि आप जिस भी काम को करना चाहते हैं।उसे दिल लगाकर करिए क्योंकि बिना मन से किया हुआ कम अधिकांश टाइम पूरा नहीं होता है।
इसलिए उनका कहना है कि जिस भी काम को करो दिल लगाकर करो क्योंकि जो काम आप खुद की मैसेज करोगे वह काम अब से बेहतर कोई नहीं कर सकता इसीलिए जिस भी तुमको करना हो उसे दिल लगाकर करिए अन्यथा ना ही करिए तो बेहतर होगा।
शिवम दुबे के हिसाब से कैरियर कैसे चुने
अधिकांश टाइम लोगों को कैरियर चुनने में अधिक बताती है कि अगर यह नहीं हुआ तो फिर आगे क्या करेंगे। इस बात पर शिवम दुबे कहते हैं कि उस काम में करियर बनाएं जिस काम को करने में आपको मजा आता हो जिसे करने से आपको बोर महसूस ना होता हो या फिर जिसे करने में आपको मजा आता हो।
क्योंकि आप जिस काम में बोर नहीं होंगेऔर जिस काम को करने में आपको मजा आएगा वह काम आप से बेहतर कोई नहीं कर सकता।उनका कहना है कि जिस भी चीज को चुनो दिमाग में सिर्फ एक ही बात मान लो के करना है तो यही करना है।
फिर देखो के आपको उस काम में सफलता कैसे नहीं मिलती अगर आप अलग-अलग कामों में ट्राय लेते रहेंगे तो हो सकता है आप किसी भी काम को अच्छे ढंग से ना कर सकें इसलिए सिर्फ एक ही काम पर फोकस करें अगर आपको क्रिकेट में कैरियर बनाना है।
तो सिर्फ क्रिकेट पर ही ध्यान दें ना कि किसी और चीज पर अगर आप ऐसा करेंगे तो निश्चित रूप से आप एक क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी बन जाएंगे।
#shivam-dubey01-biography
0 टिप्पणियाँ