2021 world sleep day के बारे में
वर्ल्ड स्लीप डे (2021 world sleep day) सबसे पहले 2008 में मनाया गया था। उसके बाद से यह मार्च के तीसरे शुक्रवार को मनाया जाता है इसके मनाने का तात्पर्य है कि लोग नींद और अच्छे सेहत के बीच संबंध के प्रति जागरूक हो सकें।
#2021-world-sleep-dayइस साल 2021 में 19 मार्च यानी आज के दिन वर्ल्ड स्लीप डे मनाया जा रहा है इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को नींद से होने वाले फायदे के बारे में बताना है। आजकल की जिंदगी में लोग काफी बिजी रहते हैं जिसकी वजह से वह अच्छे से सो नहीं पाते हैं
जिससे लोगों को मानसिक और शारीरिक रूप से सेहत पर प्रभाव पड़ता है। इसीलिए डॉक्टर सलाह देते हैं कि लोगों को कम से कम 8 घंटे सोने चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए अब स्लीप डे मनाया जाता है जिससे लोगों को ध्यान आता रहे कि हमें 8 घंटे सोना जरूरी है अगर नहीं सोएंगे तो हमारी सेहत खराब हो जाएगी।
इस दिन वर्ल्ड स्लीप डे के दिन काफी कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें पर्याप्त नींद ना लेने के चलते लोगों को किस तरह की बीमारियों से गुजरना पड़ता है और इसके बचाव के लिए क्या करना चाहिए इसके बारे में बताया जाता है।
पूरे विश्व में 88 से अधिक देशों में विश्व स्लीप डे मनाया जाता है जिसकी शुरुआत 2008 से हुई है सेहतमंद रहने के लिए उचित नींद लेने की जानकारी को इस दिन पूरे देश में आयोजित कार्यक्रम के द्वारा दिया जाता है।
क्या है world sleep day का महत्व
इसमें सबसे अधिक बीमारी कम सोने और तनाव रहने की वजह से होती हैं जिससे हमारे मानसिक पर बुरा असर पहुंचता है वर्ल्ड स्लीप सोसाइटी इसे लोगों को समझाने का काम करती है।
और लोगों को इसके लिए जागरूक भी करवाती है अगर आप अपनी अच्छी सेहत रखना चाहते हैं तो रोजाना कम से कम 8 घंटे जरूर सोए।
कम सोने से हानि #world-sleep-day
उपाय
आपके शरीर की जितनी भी इंद्रियां काम करती हैं उन्हें भी एक आराम की आवश्यकता होती है इसलिए जब आपका शरीर सो रहा होता है तब यह भी आराम कर लेती हैं जिससे आपके शरीर में तनाव उत्पन्न नहीं होता है।
Note : -
कम से कम 8 घंटे आपको जरूर सोना चाहिए।
#2021-world-sleep-day
2 टिप्पणियाँ
Nice post 👍
जवाब देंहटाएंCasinos with Casino site review - LuckyClub
जवाब देंहटाएंThe casino site has no real-money games and no cash out options but in terms of the game you will find luckyclub the games you want and the welcome bonus.