Tips for beauty in Hindi : जानिए ब्यूटी टिप्स हिंदी में

आज के समय में चेहरे की सुंदरता(beauty) कौन नहीं चाहता है चाहे वह पुरुष हो या महिला हो सभी को अपने चेहरे को सुंदर बनाना है।

Tips-for-beauty-in-Hindi


         #Tips-for-beauty-in-Hindi

इसीलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने चेहरे की ब्यूटी (beauty) कैसे बना कर रख सकते हैं। यह सब सुझाव (tips) नेचुरल है। जिनको अगर आप फॉलो करते हैं तो आप एक नेचुरल खूबसूरत चेहरा लंबे समय के लिए बना कर रख सकते हैं। चेहरे (face) को सुंदर बनाने के लिए चेहरे को साफ रखना पड़ता है। और एक बात चेहरे को सुंदर बनाने के लिए आपके बालों का बहुत बड़ा योगदान होता है।

अगर आप के सर पर बाल नहीं होंगे या फिर सामने के बाल झड़ गए होंगे तो आपके चेहरा कितना भी खूबसूरत (beauty) हो पर अच्छा नहीं लगेगा जिससे आपको एक अच्छा और नेचुरल खूबसूरत चेहरा नहीं मिलेगा। इसलिए अपने बालों का भी ध्यान रखें।

1. चेहरे (face) को साफ करें। : Tips for beauty in Hindi

अपने चेहरे को साफ करने के लिए पुरुष हो या महिला एक अच्छे(good) और अपने स्क्रीन के हिसाब से फेसवास चुने जैसे- अगर आपके स्क्रीन ऑयली है तो आपको (oil free) फेस वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए।

(Face wash) फेस वॉश से हमें अपने चेहरे को दिन में 2 बार से अधिक नहीं धोना चाहिए। अगर आप अपने चेहरे को 2 बार से अधिक धोते हैं तो यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि इससे आपका नेचुरल फेस ऑयल खत्म हो जाएगा। जिससे आपकी त्वचा में रूखापन आ जाएगा इसलिए आपको एक अच्छे फेसवास से दिन में दो बार अपने चेहरे को धोएं।

2. चेहरे का ध्यान रखें। : beauty tips in hindi

अपने चेहरे (face) को सुरक्षित करें जिससे आपके चेहरे की त्वचा बेकार होने से बचाएं। सबसे पहले आपको ध्यान रखना होगा कि अगर आप अपने चेहरे को धोते हैं। तो आपको अपने चेहरे की त्वचा को रगड़ कर नहीं पोछना है। आपको अपने चेहरे (face) को जितना हो सके धूप से बचाएं क्योंकि जब सूर्य का प्रकाश ज्यादा तेज होता है।

तो यह काफी गर्म होता है और हमारे चेहरे की त्वचा काफी पतली होती है। इसीलिए ज्यादा धूप होने पर यह हमारे चेहरे (face) की त्वचा को जला देती है। जिससे हमारे चेहरे पर कालापन आ जाता है। इसलिए जितना हो सके अपने चेहरे को धूप से बचाएं।

3. अपने होठों (lips) की देखभाल करें।tips beauty in hindi

आप सभी जानते हैं कि पुरुष हो या महिला सभी की खूबसूरती  के लिए होठों का अच्छा रहना कितना जरूरी है। अगर आपके होंठ फटे होंगे तो आप चाहे जितना भी सुंदर क्यों ना हो यह आपकी खूबसूरती को नहीं दिखने देंगे।इसलिए आपको अपने होठों को फटने से बचाना चाहिए। होठों को फटने से रोकने के लिए आप एक अच्छे क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. फेस क्रीम का इस्तेमाल करें। : tips for beauty in hindi

अगर आप अपने चेहरे को खूबसूरत (beauty) बनाना चाहते हैं तो आपको चेहरे के हिसाब से एक अच्छी क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे आपकी त्वचा मैं जिस चीज की कमी होगी जैसे विटामिंस मिनिरल्स तो वह त्वचा क्रीम की सहायता से सोख लेगी। अगर आप कुछ समय तक ऐसा करेंगे तो आपके चेहरे की त्वचा काफी नेचुरल तरीके से चमकने लगेगी।

5. बालों का रखें ध्यान। : Beauty tips Hindi

आप सभी जानते हैं कि चेहरे की खूबसूरती बालों के बिना नहीं हो सकती इसलिए अपने को खूबसूरत (beauty) बनाने के लिए आपको अपने बालों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप अपने बालों का ध्यान नहीं रखते हैं और आपके बाल झड़ रहे हैं। तो यह काफी नुकसानदायक है क्योंकि अगर आपके सामने के बाल झड़ जाएंगे। तो आपका चेहरा खूबसूरत होते हुए भी खूबसूरत नहीं दिखाई देगा।

6. आंखों की करें देखभाल। : Hindi beauty tips

आप सभी जानते हैं कि आंखें आपके चेहरे को कितनी खूबसूरत (beauty) बनाती हैं। इसलिए आपको चाहिए कि आप अपनी आंखों की देखभाल करें। आंखों की देखभाल करने के लिए आंखों को सबसे पहले अच्छे से धोना चाहिए। रात को सोते समय आंख के ऊपर लगने वाली क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। हो सके तो डॉक्टर की सलाह से एक ड्राफ्ट अपनी आंखों में डालें जिससे आपकी आंखें स्वस्थ रहे।

#Tips-for-beauty-in-Hindi

                Disclaimer

Indiagayan :- ऊपर दिए गए सलाह को किसी विशेषज्ञ से समझने के बाद ही उपयोग करें। Indiagayan ऐसे किसी भी सलाह पर पक्का दवा नहीं करता है। और ना ही इसकी कोई जिम्मेदारी लेता है।


चेहरे को चमकदार और सुंदर कैसे बनाएं


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ