Top 10 Motivational story in hindi सोच बदलने वाली

यह सफलता के लिए हिंदी में सबसे अच्छी प्रेरक कहानी है, best inspirational story in hindi सफलता के लिए short motivational stories in hindi with moral


Motivational-story-in-hindi

Motivational-story-in-hindi


1. जिंदगी की परेशानियां (Motivational story in hindi)

एक बार एक आदमी बाबा के पास जाता है और बाबा से कहताहै। बाबा जी मेरी जिंदगी में बहुत सारी परेशानियां हैं। मैं अपनी जिंदगी में खुश नहीं रह पा रहा हूं। मैं दूसरों के लिए कुछ करना चाहता हूं। और मैं अपनी परेशानियों से परेशान हूं। इन परेशानियों को कैसे खत्म करें। बाबा बोले तुम कल मुझसे नदी के किनारे मिलना   पर मैं तुम्हें इसका उपाय बताऊंगा। अगली सुबह वह नदी के किनारे गया तो बाबाजी पहले से ही वहां पर थे। आदमी जाकर प्रणाम किया और उनसे अपनी समस्या का निदान पूछने लगा।

बाबा जी बोले हमें नदी पार करके उस पार जाना है। तो बोला चलिए बाबाजी नदी पार करते हैं। बाबा जी बोले जब तक नदी का पानी पूरा बह नहीं जाता जब तक नदी की जमीन दिखाई नहीं देती जब तक नदी पूरी तरह से सूख नहीं जाती है। तब तक हम नदी पार नहीं करेंगे। आदमी बोला कैसी बात कर रहे हैं बाबा जी ऐसे तो नदी कभी नहीं सूखेगी बाबा बोले मैं तुम्हें यही तो समझाना चाहता हूं।

तुम बोल रहे थे कि तुम अपनी जिंदगी में खुश नहीं रह पा रहे हो तुम जितनी बार अपनी जिंदगी से कहते हो कि मेरी सारी जिम्मेदारियां जिस दिन पूरी हो जाएंगी। उस दिन में खुश हो जाऊंगा और घुमाऊंगा और सुकून से रहूंगा। पर जिंदगी की जिम्मेदारियां नदी की तरह है जो कि कभी नहीं खत्म होंगी।

जिम्मेदारियां और अपनी खुशी को अलग अलग रखें। अपनी जिम्मेदारियों के साथ साथ अपनी खुशी का भी ध्यान रखें। ऐसा ना करें कि जिम्मेदारियां पूरी हो जाएंगी तब अपनी खुशी के लिए कुछ कर लूंगा। नहीं तो जिंदगी में कभी खुशी नहीं रह पाओगे।

2. बुरा वक्त (Hindi Motivational Story)

पुराने समय की कहानी है एक राज्य था। उस राज्य के गुप्तचर ने सूचना दी कि पड़ोसी राज्य हम पर हमला करने वाला है। यह खबर एकदम पक्की है 3 दिन के भीतर पड़ोसी राज्य अपने विशाल सेना के साथ हम पर हमला कर देगा। और उनकी सेना इतनी बड़ी है कि उनका मुकाबला करना बहुत ही मुश्किल है।  राजा बहुत चिंतित हो गया और तुरंत सभा बुलाई और बोला अब हम सब लोगों का मरना तय है। अगर किसी व्यक्ति के पास कोई सुझाव है तो बता सकता है।

राजा के चतुर मंत्री ने कहा अब जब बात जान पर आ गई है तो इसका एकमात्र उपाय हैं। कि हमें आज और इसी वक्त पड़ोसी राज्य पर हमला कर देना चाहिए। राजा बोला मंत्री जी हमारी सेना बहुत छोटी है। हम उनका मुकाबला कैसे कर पाएंगे। मंत्री बोला पड़ोसी राज्य अभी युद्ध के लिए तैयार नहीं है। अभी उस राज्य पर हमला कर दे। तो वह संभल नहीं पाएंगे और हमारे जीतने की कुछ तो संभावना बन पाएगी।वैसे भी हम पर हमला होने वाला है वह इतनी बड़ी सेना है हम यूं ही मरने वाले हैं। 

वह वैसे ही हमें 3 दिन बाद मारने वाले है। तो कुछ ना करने से अच्छा है कि हम यह कर ले। राजा को बात अच्छी लगी वह तुरंत सेना को तैयार होने का आदेश दिया। उस राज्य के नागरिक भी राजा से मिलकर उस युद्ध में चले गए। पड़ोसी राज्य में पहुंचने से पहले पुल पड़ता था। जब राजा पुल पारकर के पड़ोसी राज्य में पहुंचा तो उसने कहा इस पुल को जला दो।

जलाने के बाद सेना को बोल दिया कि अब हमारे पास कोई रास्ता नहीं है सिर्फ लड़ने के सिवा या तो हम लड़के जीत लें या तो यहीं पर मर जाए। हमारे पास भागने का कोई रास्ता नहीं है। पूरी सेना बहादुरी के साथ लड़ी और पड़ोसी राज्य के विशाल सेना को हरा दिया। सिर्फ यह इसलिए हो पाया क्योंकि उनके पास कोई और रास्ता नहीं था। वैसे ही अगर आप किसी भी चीज को करने का रास्ता एक हो तो उसमें सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

3. जिंदगी की कीमत (best inspirational story in hindi )

एक बार एक लड़का अपने पिता से बोला पापा मेरे जिंदगी की क्या कीमत है। उसके पापा ने कहा अगर तुम सच में जिंदगी के कि मत समझना चाहते हो तो मैं तुम्हें एक पत्थर दे रहा हूं। इसे लेकर बाजार चले जाओ और कोई इसकी कीमत पूछे तो कुछ मत कहना बस दो उंगली दिखा देना। वह लड़का बाजार गया वहां उसे एक बूढ़ी औरत मिली। वह उस पत्थर की कीमत पूछने लगी। 

लड़का कुछ नहीं बोला और दो उंगलियां दिखाई। तभी वह बूढ़ी औरत बोली ₹200 ठीक है मैं तुमसे यह पत्थर खरीद लूंगी। लड़का सोचा एक पत्थर की कीमत ₹200 वह तुरंत अपने पिता के पास पहुंचा। और बोला पापा मुझे बाजार में एक औरत मिली थी वह इस पत्थर के ₹200 दे रही थी। उसके पिता ने कहा इस बार इस पत्थर को तुम म्यूजियम लेकर जाना। और इसकी कोई कीमत पूछे तो सिर्फ दो उंगली दिखा देना।

वह लड़का म्यूजियम गया तब वहां एक आदमी की नजर उस पत्थर पर पड़ी तो उस आदमी ने उसकी कीमत पूछी। तो लड़के ने दो उंगली दिखाई उसने बोला ₹20000 ठीक है मैं तुम्हें इस पत्थर के ₹20000 देने को तैयार हूं। वह फिर अपने पिता के पास पहुंचा और बोला मुझे म्यूजियम में एक आदमी मिला था जो इस पत्थर के ₹20000 दे रहा था। अब मैं तुम्हें आखरी जगह भेजने जा रहा हूं अब तुम्हें जाना है कीमती पत्थर की दुकान पर अगर वहां पर भी कोई इसकी कीमत पूछे तो तुम अपनी दो उंगली दिखा देना।

वह वहां गया वहां पर एक बुरा इंसान था जैसे ही उस बड़े इंसान की नजर उस पत्थर पर गई। वह आदमी बच्चे से पत्थर लेकर देखा और कहा हे भगवान इस पत्थर को खोजने में हमारी जिंदगी निकल गई। और कितना कीमत लोग इस पत्थर की लड़के ने उसे दो उंगली दिखाई। वह बोला ₹200000 मैं तुम्हें इस पत्थर के ₹200000 देने को तैयार हूं।

वह लड़का तुरंत अपने पिता के पास पहुंचा और बोला कि वहां पर एक बूढ़ा आदमी इस पत्थर के ₹200000 देने को तैयार है। तो उसके पिता ने कहा समझे तुम अपने जीवन की कीमत तुम्हारे जीवन की कीमत इस बात पर निर्भर है कि तुम अपने आप को कहां रखते हो। 

यह आपको सोचना है कि आप ₹200 का पत्थर बनना चाहते हैं या फिर ₹200000 का कुछ लोग आपसे प्यार करते हैं उनके लिए आप सब कुछ हो। कुछ लोग आपको वस्तु की तरह उपयोग करेंगे उनके लिए आप कुछ नहीं हो। यह आप पे निर्भर करता है कि आपकी जीवन की कीमत क्या होगी।

4. हार मत मानो (short motivational stories in hindi)

एक आदमी जंगल के रास्ते जा रहा होता है और उसके साथ एक गधा भी था। थोड़ी दूर चलने के बाद गधा एक गड्ढे में गिर जाता है। गधा काफी कोशिश करता है गड्ढे से बाहर निकलने की पर काफी मेहनत करने के बाद भी गधा उस गड्ढे से निकल नहीं पा रहा था। उस आदमी ने भी काफी उपाय सोचें गधे को गड्ढे से बाहर निकलने के लिए पर वह नहीं निकला अब आदमी हार मान लेता है कि उसका गधा अब उस गड्ढे से बाहर नहीं निकल सकता वह आदमी सोचता है। 

कि इस गधे को यहीं पर दफन कर देना चाहिए जिससे इसे कोई जंगली जानवर खा ना सकें। कुछ दूर पर मिट्टी का ढेर होता है वह उसमें से मिट्टी लाकर गधे के ऊपर डालने लगता है। लेकिन गधा दफन होने के बजाय मिट्टी के सहारे ऊपर आने लगता है। क्योंकि मिट्टी से वह गड्ढा भरता रहा जिससे गधा ऊपर आता था। दोस्तों जहां एक तरफ वह आदमी हार मान कर गधे को दफनाने का निश्चय किया कि उस गधे को बचाने का कोई तरीका नहीं है

लेकिन वह आदमी जिस तरह उस गधे को दफना रहा था उसी तरीके से उस गधे की जिंदगी बच गई। इसी तरह हमारे जिंदगी में भी ऐसी मुश्किलें आती हैं जो हमें लगता है कि इसका कोई हल नहीं है। लेकिन ऐसी कोई मुश्किल ही नहीं जिसका कोई हल ना हो यानी हर मुश्किल का हल है।

5. डरपोक चूहा  (motivational stories in hindi)

एक जंगल में बरगद के पेड़ के नीचे एक चूहा रहता था। वह बिल्ली से बहुत डरता था। वह अपने बिल में डर कर बैठा रहता था। जब भी उसे बाहर जाना होता तो वह अपने किसी साथी के साथ जाता था। एक दिन उसको जाना जरूरी था और उसके पास कोई साथी भी नहीं था। वह अपने बिल से बाहर निकला तो उसे एक अनजान चूहा मिला। चूहे ने उस अनजान चूहे को अपनी परेशानी बताई अनजान चूहा बोला तुम चिंता मत करो मेरे पास शक्तियां हैं मैं तुम्हें बिल्ली बना देता हूं।

अनजान चूहे ने उस चूहे को बिल्ली बना दिया। अब वह आराम से घूम सकता था। लेकिन एक दिन उसे कुत्ते उसके पीछे लग गए। वह फिर अनजान चूहे के पास गया तब उस अनजान चूहे उस पर दया आ गई। और वह उसे कुत्ता बना दिया। एक दिन वह फिर जंगल में घूमने निकला तो उसे शेर ने दौड़ा लिया। वह अपनी जान बचाकर उस अनजान चूहे के पास गया। उस अनजान चूहे ने उसे अब शेर बना दिया। अब वह जंगल का राजा बन चुका था। और जंगल में घूम रहा था। तभी उस पर शिकारी ने हमला कर दिया।

वह अपनी जान बचा कर फिर उस अनजान चूहे के पास गया। अनजान चूहा अब जान चुका था। कि डर इसके अंदर है। उसने उसे समझाया कि डर तुम्हारे अंदर हैं। मैं तुम्हें अपनी शक्तियों से चाहे जो बना दूं। पर मैं तुम्हारे डर को नहीं खत्म कर सकता इससे तुम्हें ही खत्म करना होगा। उसी दिन से चूहे ने संकल्प लिया कि मैं अपने डर को अपने ऊपर हावी नहीं होने दूंगा। और वह फिर से चूहा बन गया। 

आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिनके जीवन की यही असलियत है। आप हमेशा किसी डर या खौफ में जीते हो एक विद्यार्थी को परीक्षा का डर होता है। जॉब करने वाले को अपने बॉस से डर लगता है। हां दोस्तों मुझे भी पता है कि डर सबको लगता है। पर आज जो सफल है डर उन्हें भी लगता है पर वह अपने डर को अपने ऊपर हावी नहीं होने देते है।

6. एक हिरण की कहानी (Best Motivational Story Hindi) 

एक बार एक हिरण को प्यास लगी थी वह जंगल में पानी की तलाश में इधर उधर भटक रहा था। थोड़ी देर जंगल में इधर-उधर भटकने के बाद वह हिरण एक पेड़ के नीचे बैठ जाता है। तभी उसने नदी के पानी की आवाज सुनाई देती है। हिरण तुरंत उठ कर पानी की आवाज की तरह आगे बढ़ता है। तो उसे एक बड़ी नदी दिखाई देती है। वह उसे देखकर बहुत खुश होती है। वह तुरंत दौड़कर नदी के पास जाता है। जैसे ही वह नदी में पानी पीने के लिए झुकता है उसकी नजर दाएं तरफ जाती है।

तो उसे शिकारी तीर धनुष के साथ निशाना लगाया दिखाई देता है। फिर उसकी नजर बाएं तरफ पड़ती है तो उसे झाड़ियों के पीछे एक शेर नजर आता है। अब हिरण के मन में पानी पीने का ख्याल भी नहीं रहता अब उसे अपनी प्यास भी समझ में नहीं आ रही थी। फिर वह हिरण अपने पीछे देखता है तो उसे आग लगी दिखाई देती है जो धीरे-धीरे उसकी तरफ बढ़ रही थी।

अब हिरण जाए भी तो जाए कहां अपने दाहिने तरफ देख रहा था। दो शिकारी और बाएं तरफ देख रहा था तो शेर था। और पीछे उसके आग लगी थी जो उसकी तरफ बढ़ रही थी। और सामने उसके गहरी और लंबी  नदी थी। चारों रास्ते बंद हो चुके थे। चारों तरफ से मुसीबत आ चुकी थी। हिरण सोच में पड़ जाता है और सोचता है कि मरना तो है क्यों ना अपना काम करके ही मरे जिस काम के लिए आए थे। और हिरण पानी पीने लगता है। तभी काले बादल छा जाते हैं और बारिश होने लगती है।

बारिश से पीछे लगी आग बुझ जाती है। और बारिश के कारण शिकारी का निशाना चूक कर शेर को लग जाता है अब शेर शिकारी के पीछे लग जाता है। हिरण जब पानी पीकर अपने दाएं तरफ देखता है तो शिकारी उसे नहीं दिखाई देता और बाएं तरफ देखता है। तो उसे शेर भी नहीं दिखाई देता और पीछे देखता है तो आग बुझ चुकी होती है। दोस्तों इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि इंसान के जीवन में जब तकलीफ आती है तो चारों तरफ से आती है।

तो इंसान डर जाता है। पर उसे डरना नहीं चाहिए और 2 मिनट अस्थाई होकर सोचना चाहिए। इंसान के पास जब कामयाबी आने वाली होती है। तो उसके पास चारों तरफ से मुसीबतें आना शुरू हो जाती हैं। पर उस समय जो इंसान निडर होकर खड़ा रहता है। कामयाबी उसी के पास आती है।

Motivational-story-in-hindi

तो दोस्तों कैसी लगी motivational Story आप लोगों के आस पास जो चल रहा है।  उसी के हिसाब से यह Motivational Story थी। और भी प्रकार की मोटिवेशनल स्टोरी पढ़ने के लिए आप हमें सब्सक्राइब कर सकते हैं। तो चलिए मिलते हैं एक और best motivational story in hindi for success के साथ धन्यवाद।

7. Motivational story in hindi जो आपको बहुत कामयाब बनाएगी।

8. Motivational story in hindi सपनों की कहानी।

9. सपनों का यथार्थ Motivational story in hindi for success

10. सही मंजिल के लिए सही वाहन होना चाहिए। Motivational short story in hindi

11. विश्वास करना सीखें। best inspirational story in hindi

12. आत्म छवि अच्छी रखें। Motivational story in hindi for students

13. दूसरों के साथ अच्छा रिश्ता बनाएं। motivational stories in hindi with moral

14. सीखते रहने का गुण विकसित करें। Motivational story in hindi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ