आज हम बात करेंगे (Tiger Shroff real name ) टाइगर श्रॉफ का असली नाम क्या है? जब से टाइगर श्रॉफ ( tiger shroff ) की एक एक सुपरहिट मूवी निकल रही है। लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं उसी को ध्यान में रखते हुए हमने एक बात नोटिस की है की लोगों को टाइगर श्रॉफ का असली नाम नहीं पता है। (Tiger Shroff real name ) टाइगर श्रॉफ का असली क्या है इस बात पर भी चर्चा करेंगे और साथ ही उन सभी बातों पर चर्चा करेंगे जिन पर लोग टाइगर श्रॉफ के बारे में जानना चाहते हैं।
Tiger Shroff real name - टाइगर श्रॉफ का असली नाम क्या है?
जाने को तो सभी जानते हैं कि टाइगर श्रॉफ का असली नाम (Tiger Shroff real name ) टाइगर श्रॉफ नहीं है। यह उनका नाम फिल्म मैं आने के बाद हुआ है। टाइगर श्रॉफ का असली नाम (Tiger Shroff real name ) जय हेमंत श्रॉफ हैं। उनके नाम में उनके पिता और भाई दोनों का नाम आता है।
जैसे उनके पिता का नाम जैकी श्रॉफ फिल्म में आने के बाद हुआ था। वैसे उनका नाम जयकिशन श्रॉफ है। इस तरह से जय इनके पिता के नाम से टाइगर श्रॉफ के नाम में जुड़ा और इनके भाई का नाम हेमंत श्रॉफ था जो कि एक एक्सीडेंट में उनका देहांत हो गया। उन्हीं के नाम पर टाइगर श्रॉफ के नाम में हेमंत आया । और श्रॉफ आप उनका सरनेम था। इस तरह से टाइगर श्रॉफ का असली नाम (Tiger Shroff real name ) टाइगर हेमंत श्रॉफ हुआ।
और उनका नाम फिल्मों में आने के बाद जय हेमंत श्रॉफ से टाइगर श्रॉफ हो गया।
टाइगर श्रॉफ के शौक ( tiger shroff hobbies)
टाइगर श्रॉफ एक्टिंग के अलावा मार्शल आर्ट भी उनका शौक है और वह फुटबॉल भी खेलते हैं जब वह खाली रहते हैं तब वहीं की प्रैक्टिस करते हैं।
और टाइगर श्रॉफ को डांस के साथ-साथ चॉकलेट भी बहुत पसंद है। मार्शल आर्ट का शौक होने के कारण उन्हें ब्रूस ली बहुत पसंद है। इसके साथ साथ वह रितिक रोशन के भी फैन हैं और उनकी भी खूब तारीफ करते हैं।
साथ ही टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म की सफलता के गाना बॉलीवुड को बता दिया है कि यह लंबी रेस के घोड़े हैं जहां पर हर रोज सितारे बनते हैं और टूट जाते हैं वहां पर यह खुद को लंबे समय तक चमका कर रखेंगे।
#Tiger-Shroff-real-name
टाइगर श्रॉफ का परिवार
अगर बात करें हम टाइगर श्रॉफ यानी जय हेमंत श्रॉफ की फैमिली के बारे में तो इनकी फैमिली में इनके पिताजी का नाम जैकी श्रॉफ है जो कि एक एक्टर हैं फौरन की माता जी का नाम आयसा Shroff है जो की एक फिल्म अभिनेत्री थी। टाइगर श्रॉफ की एक छोटी बहन है जिनका नाम कृष्णा श्रॉफ है।
टाइगर श्रॉफ के बारे में
टाइगर श्रॉफ है कि बॉलीवुड अभिनेता है जिनका जन्म 2 मार्च 1990 ई. में हुआ था। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत साजिद नाडियाडवाला की एक्शन और रोमांटिक फिल्म हीरोपंती से शुरू किया था। जो कि 2014 में रिलीज हुई थी इसके बाद टाइगर श्रॉफ ने पीछे मुड़कर नहीं देखा यह फिल्म उनकी उनके लिए काफी पहचान बनाइए जिसके चलते उन्हें कई मूवी के ऑफर मिले और उन्होंने इसके बाद लगातार कई मूवी बनाई।
और बॉलीवुड में कदम जमा लिया आज टाइगर श्रॉफ किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है आपको बता दें कि इनके पिता भी एक अभिनेता थे जिनका नाम टाइगर श्रॉफ है। पर यह अच्छा फिल्म जगत में नाम नहीं बना पाए थे लेकिन टाइगर श्रॉफ ने फिल्म जगत में अपना नाम काफी अच्छा बना लिया है।
इन्होंने बॉलीवुड को हिरोपंती, बागी ,मुन्ना माइकल, बागी 2 आदि जैसी फ़िल्में दी हैं। इन सब फिल्मों की वजह से उन्हें बहुत सारा अवार्ड मिला है जो कि अपने आप में प्रशंसनीय हैं। टाइगर श्रॉफ को मार्शल आर्ट मैन भी कहते हैं क्योंकि इनकी रुचि काफी ज्यादा है मार्शल आर्ट में जो कि इन्हें औरों से अलग बनाती है। इनके मार्शल आर्ट एक्शन काफी पसंद किए जाते हैं और इन्हीं की वजह से इनकी अलग पहचान बन पाई है।
आज tiger shroff के बारे मे क्या जाना -
उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी पोस्ट टाइगर श्रॉफ का असली नाम (Tiger Shroff real name ) क्या है आपको अच्छी लगी होगी साथ ही आपको टाइगर श्रॉफ का असली नाम क्या है। (Tiger Shroff real name ) यह भी पता लग गया होगा। आपको पोस्ट मैं दी गई जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताना।
#Tiger-Shroff-real-name
0 टिप्पणियाँ