labour shramik card registration
लेबर श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन करने से पहले हम आपको लेबर श्रमिक कार्ड (labour shramik card) के बारे में कुछ जानकारी देना चाहेंगे।
labour shramik card registration. लेबर श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन को आप दो तरीके से कर सकते हैं। पहला आप स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
और दूसरा आप सीएससी (csc) से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
लेबर श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन (labour shramik card registration) आप दोनों तरीके से कर सकते हैं। दोनों तरीके से करने पर लाभ एक सामान्य मिलेगा।
लेबर श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन (labour shramik card registration) करवाने से पहले कुछ जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता पढ़ती है।
* labour shramik card registration जरूरी दस्तावेज इस प्रकार हैं।
1. आधार से लिंक मोबाइल नंबर2. आधार कार्ड
3. बैंक पासबुक
labour shramik card registration. (लेबर श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन)
1.) लेबर श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले हमें ई श्रम की ऑफिसियल वेबसाइटeshram.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको लेबर श्रमिक कार्ड की वेबसाइट खुल जाएगी।
2.)इसके बाद आपको website पर थोड़ा नीचे आएंगे तो आपको नीचे दिखाए गए फोटो की तरह दिखाई देगा।
3.) फिर आपको Registration on e-shram क्लिक करना होगा।
4.) इसके बाद आपके सामने सेल्फ रजिस्ट्रेशन Self Registration का फॉर्म खुल जाएगा।
5.) इसमें आपको आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भरना होगा और साथ ही कैप्चर को कैप्चर के बॉक्स में भरना होगा।
6.) उसके बाद सेंड ओटीपी (OTP) पर क्लिक करना होगा।
7.)जैसे ही आप सेंड ओटीपी (OTP) पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में भरकर सम्मिट करना होगा।
8.) इसके बाद आपसे आधार नंबर पूछा जाएगा आपको अपना आधार नंबर डालना है। इसके बाद नीचे आपको 3 ऑप्शन दिखेंगे। इनमें से आपको ओटीपी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
9.) इसके बाद आपको कैप्चर बॉक्स में कैप्चर को भरना है और नीचे सेंड ओटीपी (OTP) पर क्लिक करना है।
10.) फिर आपके आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा। जिसे आपको ओटीपी वाले बॉक्स में भरकर सबमिट करना होगा।
11.) फिर आपके सामने आपके आधार से सारी जानकारी दिखाई देने लगेगी जिसमें आपका नाम डेट ऑफ बर्थ तथा फोटो आपका पता आदि।
12.) इसके बाद आपको नीचे दिए गए चेक बॉक्स क्लिक करना है और सेब एंड कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है।
13.) इसके बाद आपको जो भी जानकारी पूछी जाएगी उसे भर लेना है। इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि जिस पर स्टार चिन्ह बना होगा उसे भरना अनिवार्य है।
14.) सबसे अंतिम समय में आपसे बैंक खाते की जानकारी को ध्यान से भरें क्योंकि आपको जो भी लाभ मिलेगा वह सीधा आपके बैंक खाते में जाएगा।
15.) इसके बाद आपके सामने सारा फॉर्म भरा हुआ आ जाएगा और नीचे चेक बॉक्स पर क्लिक करें इसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे एक एडिट दूसरा सम्मिट आपको समिट बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने आपका labour shramik card दिखाई देने लगेगा।
और ऊपर आपको डाउनलोड बटन दिखाई देगी जिस पर क्लिक करके आप अपने labour shramik card को डाउनलोड कर सकते हैं।
इस तरह से आपका लेबर श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन
(labour shramik card registration) पूरा हो जाएगा और आपका लेबर श्रमिक कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा।
#labour-shramik-card-registration
0 टिप्पणियाँ