UP Board Exammination Date 2023 ? यूपी बोर्ड परीक्षा 2022-23 की सूचना

UP Board Exammination Date 2023:  यूपी बोर्ड परीक्षा 2022-23 की सूचना उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा अधिसूचना जारी की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए वार्षिक परीक्षा 2023 परीक्षा कार्यक्रम टेबल भी जारी करने वाला है।

    Up board examination date 2023 ? (यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 ?)

    जो बच्चे इस वर्ष 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। उनका डाटा शीट को लेकर जो इंतजार था वह जल्द ही खत्म हो सकता है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड इस माह के अंतिम या फिर दिसंबर के शुरुआत में टाइम टेबल जारी कर देगा वहीं (UP Board Exammination)यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा मार्च 2023 से शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए बोर्ड पहले ही मॉडल पेपर जारी कर चुका है जिसमें कोर्स खत्म करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी तय की है। यूपी बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं प्रिय बोर्ड परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी 2023 तक होगी तथा प्रैक्टिकल परीक्षा 16 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक होगी और मुख्य यानी मेन परीक्षा मार्च 2023 से शुरू किया जाएगा


    Up board 10th time table 2023


    Up board 10th time table 2023 ? (यूपी बोर्ड 10वीं टाइम टेबल 2023 ?)


    Subjects Date of Exam (expected)
    Hindi
    March 24, 2023
    Home Science 
    (the subject is optional)

    March 26, 2023
    Painting/Art
    March 28, 2023
    Computre
    March 30, 2023
    English
    April 01, 2023
    Social Science
    April 04, 2023
    Science
    April 06, 2023
    Sanskrit
    April 08, 2023
    Mathematics
    April 01, 2023





    UP Board exam time table  2022-2023 - डाउनलोड करने का तरीका

    स्टेप 1: सबसे पहले आपको बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
    स्टेप 2: फिर आपको वेबसाइट के अपडेट और डाउनलोड सेक्शन में जाएं.
    स्टेप 3: इसके बाद आपको कक्षा 10 या कक्षा 12 की डेट शीट के लिंक पर क्लिक करें.
    स्टेप 4: इसके बाद आपके सामने फाइल ओपन हो जाएगी.
    स्टेप 5: अब आपको इस फाइल को डाउनलोड करें.
    स्टेप 6: अंतिम में आप इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें.

    Uttar Pradesh 10th Board Exam Schedule 2023 (उत्तर प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा अनुसूची 2023)

    Shifts Timing of the Exam
    Morning Exam
    Shift
    From 8 am to 11:15
    Evening Exam 
    Shift
    From 2 pm to 5:15pm

    How to Check UP Board Exammination Date 2023 

    यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 को उत्तर प्रदेश माध्यमिक परिषद द्वारा अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है आप सभी विद्यार्थियों से निवेदन है कि किसी भी प्रकार से गुमराह ना हो और ना ही किसी वेबसाइट पर लिखे गए कांटेक्ट से गुमराह हो इसकी सही सूचना उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट  upmsp.edu.in पर दी जाएगी।
    इसलिए सभी विद्यार्थियों से निवेदन है कि आप अपने परीक्षा की तैयारी करते रहिए और किसी भी प्रकार के परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए तथा यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का टाइम टेबल आप को जनवरी के प्रथम सप्ताह में जारी किया जाएगा।

    UP Board 10th Date Sheet Subject List

    हिंदी (801)
    गृह विज्ञान (वैकल्पिक विषय) (823)
    अंग्रेजी (817)
    कृषि (831)
    वाणिज्य (829)
    सामाजिक विज्ञान (825)
    संगीत - वाद्य यंत्र (827)
    फिजियोलॉजी (837)
    उर्दू (804)
    गणित (822)
    रंजन कला (834)
    सिलाई (833)
    आरेखण (830)
    संगीत गायन (828)
    कंप्यूटर (836)
    संस्कृत (818)
    गुजराती (803),
    पंजाबी (805),
    बांग्ला (806)
    मराठी (807)
    असमिया (808)
    उड़िया (809)
    कन्नड़ (810)
    कश्मीरी (811)
    सिंधी (812)
    तमिल (813),
    तेलुगु (814),
    मलयालम (815),
    नेपाली (816),
    पाली (819),
    अरबी(820), फारसी(821)

    UP-Board-Exammination-Date-2023

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ