अवध ओझा सर का जीवन परिचय । Avadh Ojha Sir Biography In Hindi

 Avadh ojha sir biography, Avadh ojha sir qualificationa, avadh ojha sir age, avadh ojha sir youtube channe, avadh ojha sir wikipedia, Avadh Ojha sir net worth

अवध ओझा सर का जीवन परिचय (Avadh Ojha Sir Biography In Hindi) स्ट्रगल ही इंसान को कामयाब बनाती है जो इससे डर गया वह अपने जीवन में कभी भी सक्सेस नहीं पा सकता क्योंकि 95% स्ट्रगल करने वाले ही सफल हुए हैं। अवध ओझा सर ने भी जिंदगी में बहुत स्ट्रगल किया है।

Avadh ojha sir biography
                                                                   Avadh-ojha-sir-biography


    अवध ओझा सर कौन है? (who is avadh ojha sir)

    आज के समय में अवध ओझा सर (Avadh Ojha Sir) गुरु द्रोणाचार्य हैं। जो स्टूडेंट यूपीएससी UPSC की तैयारी कर रहे हैं उनको तो ओझा सर के बारे में जरूर पता होगा। हम सभी लोगों ने यूट्यूब पर ओझा सर का वीडियो जरूर देखा होगा। यह यूट्यूब पर अपने अलग अंदाज में पढ़ाने के लिए वायरल हुए हैं। अवध ओझा सर (Avadh Ojha Sir) का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है लेकिन इन्हें सभी छात्र या लोग ओझा सर के नाम से जानते हैं।

    अवध ओझा सर यूट्यूब पर 2020 से पढ़ाना शुरू किए थे। यह लगभग 1000 से अधिक बच्चों को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन तरीके से सिविल सर्विस की तैयारी कराते हैं। चलिए जानते हैं अवध ओझा सर का जीवन परिचय (Avadh Ojha Sir Biography In Hindi)

    अवध ओझा सर का जीवनी परिचय (Avadh Ojha Sir Biography In Hindi)



    नाम (Name) अवध ओझा सर्
    पूरा नाम(full name) अवध प्रताप ओझा
    अवध जी का जन्म वर्ष (dob) 13 जुलाई 1984
    जन्म स्थान (birth place) गोंडा , उत्तरप्रदेश
    शैक्षणिक योग्यता (Qualification) स्नातक
    धर्म (Religion) हिन्दू
    नागरिकता (citizenship) भारतीय
    व्यवसाय (profession) UPSC शिखक , मोटिवेशन स्पीकर ,लेखक और समाज सेवक
    शादी (wedding) की तारीख 1 मई 2007
    पत्नी का नाम (ojha sir wife name) मजारी ओझा
    बच्चों के नाम तीन बच्चे -बुलबुल ,गुनगुन,पिहू
    शौक (Hobby) मना, साइकिलिंग करना और लिखना
    कमाई ₹500000


    अवध ओझा सर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी (avadh Ojha SirSome interesting facts)

    जिन लोगों के जिंदगी में बुरा वक्त आया है वह इसे कभी नहीं भूल सकते है। आज हम ऐसे ही महान भारतीय शिक्षक अवध ओझा सर का जीवन परिचय (Avadh Ojha Sir Biography In Hindi)के बारे में जानेंगे।

    अवध ओझा सर ने अपने जीवन में बहुत स्ट्रगल किया है। जिसकी वजह से आज वह एक सफल शिक्षक बने हैं। तो चलिए हम आगे जानते हैं अवध ओझा सर की जीवनी के बारे में।

    अवध ओझा सर यह नाम भारत के टॉप टीचरों में एक आता है साथ ही यह मोटिवेशनल स्पीकर है। इनका पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है इनका जन्म 3 जुलाई 1984 में गोंडा उत्तर प्रदेश के एक ओझा परिवार में हुआ था।

    ओझा सर का मानना है कि गोंडा उत्तर प्रदेश एक बहुत ही सुंदर स्थान है जहां पर बहुत ही ईमानदार और अच्छे लोग निवास करते हैं। अवध ओझा सर के पिताजी का नाम श्री माता प्रसाद ओझा है। उनके पिताजी पोस्टमैन का काम करते थे इनके पास पूरा 10 एकड़ जमीन की इसमें से 5 एकड़ जमीन इन्होंने अपनी पत्नी यानी अवध ओझा सर की माता जी को पढ़ाने में बेच दी थी। उनकी माता जी पढ़ लिख कर एक वकील बनी थी और उन्होंने वकालत की थी।

    अवध ओझा सर का बचपन में पढ़ने में मन नहीं लगता था लेकिन उनका बचपन से सपना था कि मैं एक आईएएस ias ऑफिसर बनूंगा। इसी सपने को पूरा करने के लिए अवध ओझा सर(Avadh Ojha Sir) पढ़ाई में ध्यान देने लगे और उनके माता-पिता भी उनके यह सपने को साकार करने के लिए पूरा सहयोग दिया लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह अवध ओझा सर को यूपीएससी UPSC की कोचिंग करा सकें फिर भी अवध ओझा सर के माता-पिता ने हार नहीं मानी और उनका सपना पूरा करने के लिए अपनी बची हुई 5 एकड़ जमीन को बेच दिया और अवध ओझा सर और उनकी बहन को यूपीएससी UPSC की कोचिंग करने दिल्ली भेज दिया।

    अवध ओझा सर (Avadh Ojha Sir) ने 7 महीने जी तोड़ पर दिल्ली में यूपीएससी UPSC की तैयारी की और प्रारंभिक परीक्षा पास की लेकिन वह मेंस एग्जाम को नहीं निकाल पाए। यही उनके जीवन का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट था।

    अवध ओझा सर का कैरियर (Avadh Ojha sir career)

    अवध ओझा सर ने अपने कैरियर की शुरुआत दिल्ली की आईएस IAS संस्था में पढ़ाने से शुरुआत की उन्होंने बहुत सी संस्था में पढ़ाया है जैसे कि चाणक्य आईएएस एकेडमी एबीसी आफ सिविल बाजीराव रवी आईएएस जैसी और कई कोचिंग में यह पढ़ा चुके हैं।

    इन सब कोचिंग में पढ़ाने के बाद इन्होंने एक IQRA IAS एकेडमी खोली और 2020 में इन्होंने इसके साथ-साथ एक यूट्यूब चैनल भी खोला जिसमें अवध ओझा सर (Avadh Ojha Sir) ऑफलाइन और ऑनलाइन क्लास में लाखों बच्चों को एक साथ पढ़ाते हैं।

    अवध ओझा सर का परिवार और विवाह (Avadh Ojha sir family)

    अवध ओझा सर की पत्नी का नाम मंजारी ओझा है अवध ओझा सर मात्र 21 साल की उम्र में 1 मई 2007 में विवाह किया था। 

    अवध ओझा सर की तीन बेटियां  बुलबुल पीलू गुनगुन है। अवध ओझा सर फैमिली बैकग्राउंड

    अवध ओझा सर (Avadh Ojha Sir) का उत्तर प्रदेश की वजह फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं इनके माता-पिता दोनों ही गवर्नमेंट सर्विस करने वाले थे इनकी माता एडवोकेट यानी वकील और इनके पिता पोस्टमैन इसके बावजूद भी पूछा सर के जीवन में बुरा वक्त आया है।

    इनके जीवन में ऐसा समय भी आया है कि यह लोग एक-एक पाई को मोहताज हो गए थे। इसी वक्त में उन्होंने एक अपने मित्र से  100 मांगे और उनके मित्र ने 100 भी उन्हें नहीं दिए। ओझा सर बचपन से ही बहुत शरारती है थे वह अपने क्लास में शरारती करते थे पर उनके पिताजी ने कभी इस बात को लेकर नहीं डांटा स्कूल के प्रिंसिपल उनके घर पर बहुत शिकायत करते थे कि आपका बच्चा बहुत ज्यादा बिगड़ रहा है यह बच्चों को मारता है यह सब सुनने के बाद भी उनके पिता ने उन्हें कुछ नहीं बोला ओझा सर और उनकी बहन को उनके पिता ने जहां तक हो सके उन्हें किसी भी चीज की कमी महसूस नहीं होने दी उनकी माता उन्हें हमेशा डांटते रहती थी। ऐसा नहीं था क्योंकि माता उन्हें प्यार नहीं करती थी बल्कि बच्चे बिगड़ ना जाएं इसलिए ऐसा करती थी।

    अवध ओझा सर एज हाइट वेट

    अवध ओझा सर कुछ बातें पर्सनालिटी पर कर लेते हैं। अगर बात करें उनकी उम्र की तो उनकी उम्र 2022 के अंत में 39 साल की हो जाएगी। उनकी हाइट है 5 फुट 8 इंच और उनके वजन की बात करें तो उनका वजन 64 किलोग्राम है।

    अब अगर बात करें अवध ओझा सर (Avadh Ojha Sir) के हॉबी की तो उन्हें बच्चों को पढ़ाना बेहद अच्छा लगता है। इसके साथ-साथ उन्हें बच्चों को मोटिवेट करने में भी बहुत मजा आता है।

    यह सब चीजें अवध ओझा सर अपने घर गोंडा में ही रहकर अपने कोचिंग सेंटर के जरिए ही बच्चों को पढ़ाते और मोटिवेट करते हैं। साथ ही यूट्यूब चैनल पर भी लाखों बच्चों को पढ़ाते और मोटिवेट करते हैं।

    अवध ओझा सर की संपत्ति (Avadh Ojha sir net worth)

    इतना सब कुछ जानने के बाद आपको भी अच्छा हो रही होगी कि ओझा सर की संपत्ति और उनकी सैलरी के बारे में जाने तो आइए थोड़ा इसके बारे में भी जान लेते हैं।

    Net Worth - 50 लाख के आसपास

    Monthly Salary - 4.5 लाख

    यह जानकारी सिर्फ सोशल मीडिया से ली गई है यह कम या अधिक भी हो सकती है।

    अवध ओझा सर का जीवनी परिचय से जुड़े प्रश्नोत्तर –

    ओझा सर कौन हैं ?

    उत्तर - अवध ओझा काफी प्रशिद्ध शिक्षक हैं जो छात्रों को जो ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों माध्यमों से अपने कोचिंग संस्थान द्वारा यूपीएससी की तैयारी करवाते हैं।

    अवध ओझा सर का जन्म कहां हुआ है?

    उत्तर - गोंडा उत्तर प्रदेश

    ojha sir के कोचिंग संस्थान का क्या नाम है ?

    उत्तर - ojha sir के कोचिंग संस्थान का नाम IQRA IAS Academy है I जोकि पुणे ,महाराष्ट्र में स्थित है I

    IQRA IAS Academy कब शुरू की गयी थी ?

    उत्तर - IQRA IAS Academy को ओझा सर ने साल 2019 में खोला था।

    अवध ओझा सर का ऑफिसियल यूट्यूब चैनल कौनसा है?

    उत्तर - ओझा सर के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल का नाम ‘RAY Avadh Ojha’ है।

    साल 2022 में अवध ओझा सर की AGE कितनी है ?

    उत्तर - अवध ओझा सर की वर्तमान आयु 38 वर्ष है।

    ओझा सर की कुल सम्पति इतनी है ?

    उत्तर - वर्तमान में IQRA IAS Academy के संस्थापक ओझा सर की कुल संपत्ति 50 लाख से भी अधिक है।

    AVADH OJHA SIR की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

    उत्तर - AVADH OJHA SIR की official website avadhojha.com है।

    ओझा सर का विवाह कब हुआ था?

    उत्तर - 1 मई 2007

    अवध ओझा सर की पत्नी का क्या नाम है?

    उत्तर - मंजारी ओझा

    अवध ओझा सर के कितने बच्चे हैं? 

    उत्तर - तीन बेटियां हैं (बुलबुल, पीहू, गुनगुन)

    #अवध-ओझा-सर-का-जीवन-परिचय । #Avadh-Ojha-Sir-Biography-In-Hindi

    एक टिप्पणी भेजें

    1 टिप्पणियाँ