Salman khan बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। और आज हम सलमान खान की उम्र कितनी है ( Salman khan ki umra kitni hai) 2023 में यह आप सबको इस पोस्ट में बताएंगे।
अभी के समय में सलमान खान (Salman khan) एक अच्छे अभिनेता ही नहीं बल्कि निर्माता, गायक और प्रस्तुतकर्ता भी हैं। इस समय सलमान खान भारत के बहुत बड़े सेलिब्रिटी है। इसी कारण से उनके चाहने वाले भी करोड़ों में है। और जो लोग उनके अच्छे fans फैंस है। वह लोग उनके बारे में जाबनना चाहते होंगे। जैसे - salman khan age, salman khan family, salman ki filme, salman khan ki patni ka naam इत्यादि.
तो आज हम बात कर रहे हैं salman khan age kya hai, जो उनके fans जानना चाहते हैं।
salman khan के जो अच्छे follower हैं वह उनके बारे में जानने के लिए हमेशा इच्छुक रहते हैं।
कुछ लोग यह जानना चाहते हैं कि salman khan date of birth क्या है जिससे उन्हें यह पता लग सके कि उनकी उम्र कितनी हो रही है।
सलमान खान की उम्र कितनी है 2023 में ? Salman khan age
सबसे पहले आप लोग सलमान खान का पूरा नाम जान ले Salman khan का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान ख़ान है. जोकि बहुत कम लोग जानते हैं। Salman khan का जन्म मध्य प्रदेश इंदौर जिले में हुआ था। Salman khan का date of birth 27 December 1965 है । तथा उनके पिता का नाम सलीम खान और उनकी माता का नाम सुशीला चरक है।
सलमान खान का परिवार । Salman khan family
Salman khan की उम्र कितनी है। इसके साथ साथ सलमान खान के परिवार के बारे में चलिए जानते हैं।
Salman khan के पिता सलीम खान और उनकी माता सुशीला चरक है उनके पिता सलीम खान एक मुसलमान हैं और उनकी माता सुशीला चरक हिंदू है। उनकी माता का नाम बदलकर सलमा कर दिया गया है।
एक सौतेली मां भी हैं जिनका नाम हेलन है अगर बात करें उनकी सौतेली मां के बारे में तू वह बॉलीवुड के पुराने दौर की एक मशहूर अभिनेत्री हैं। और आप लोगों ने उन्हें सलमान खान की फिल्म में भी काम करते देखा होगा। इसके अलावा सलमान खान की 2 बहाने और दो भाई भी हैं सलमान खान की बहन अलवीरा और अर्पिता हैं और बात करें भाइयों की तो आप सब जानते हैं सलमान खान के भाइयों को उनके भाई अरबाज खान और दूसरे हैं सोहेल खान जोकि फिल्मों में काम करते हैं।
सलमान खान का फिल्मी कैरियर।Salman khan Ka filmy कैरियर
Salman khan ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत लगभग 32 साल पहले की थी Salman khan का फिल्मी कैरियर लगभग 32 साल पुराना है। इनकी पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी है जिसमें इन्होंने सहायक कलाकार के रूप में काम किया था और यह फिल्म 1988 में आई थी। जबकि उन्होंने लीड एक्टर के रूप में मैंने प्यार किया फिल्म से शुरुआत किया यह फिल्म 1989 में आई थी।
और यहीं से सलमान खान को एक अलग पहचान मिली इसके बाद सलमान खान ने कई छोटी-बड़ी फिल्म किया जोकि हिट और सुपरहिट रही इन फिल्मों से उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले हैं। सलमान खान की सबसे अंतिम फिल्म Radhe है जो कि 2021 में रिलीज हुई थी।
शिक्षा ( EDUCATION)
सलमान खान की पढ़ाई में पहले से दिलचस्पी नहीं थी इन्होंने प्रारंभिक शिक्षा सेठ स्टेनियर हाई स्कूल मुंबई सिटी तथा बाद में सिंधिया स्कूल ग्वालियर में आए इसके बाद कॉलेज के सेकंड ईयर में पढ़ाई छोड़ कर फिल्मों में अपने लव को आजमाने लगे तथा अपनी मेहनत से कामयाबी हासिल की
# Salman-khan-age
0 टिप्पणियाँ